Bihar Election 2025 : नेता जी के एकदम खास एकदम वफादार ! जैसे की झबरुआ।
नेताजी के कैंपस में भारी भीड़ है। विराम किसी भी युद्ध का अंत है ऐसा नेताजी के सोशल मीडिया में फैला दिया गया और यह सन्देश भी दे दिया गया, अब बिहार चुनाव की तरफ रुख करना है। लगभग बीस की संख्या में लोग बैठे हैं । यह रोज का कार्यक्रम है। दस - पंद्रह कुर्सी लगी है। लोग आते हैं , खाते हैं , भइया का गुणगान करते हैं और घर लौट आते हैं। यह लगभग शाम चार से रात के आठ - नव बजे तक का है। अभी छः बज चुका है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बात के बाद सीधे बिहार पर संवाद को मोड़ दिया गया है। कोई कह रहा है जात चलेगा तब भी , युवा चेहरा पर बात होगी तब भी , पैसा में भी कम हैं क्या ? बड़ी रूपया है। मने जिधर से स्क्रूटिनी हो सब में आगे हैं। टिकट के प्रबल दावेदार भइया हमार। तो अब आगे क्या ? लग जाइये और का। सही में भइया? टिकट फ़ाइनल है न? फ़ाइनल ! 100 % , हमको नहीं मिलेगा तो किसको मिलेगा? कोई है जी जिला में? न इ बात तो है भइया , आपके टक्कर में कोई नहीं है. इ सब चल ही रहा था कि हांफते हुए एक समर्पित कार्यकर...